पटना- snn मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार का विकास रास नहीं आ रहा है इसी लिए वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है लेकिन बिहार की जनता उनके झासे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास हो रहा है यह किसी से छिपा नहीं है लेकिन मोदी और भाजपा के लोगों को यह विकास पच नहीं रहा है। उन्हांेने कहा कि बिहार का विकास सिर्फ बिहार का व्यक्ति ही कर सकता है कोई बाहरी व्यक्ति नहीं- नितीश कुमार ने मोदी को निशाने पर रखते हुए कहा कि वह जिस गुजरात माडल को अपनी उपलब्धि बताते है वहां आज भी आधी आबादी कुपोषण का शिकार है और मोदी की निगाह इन लोगों पर नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा नेताओं के मनसूबों को भाप चुकी है और अब वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।