abu obaida .माल रोड के नरोन्हा चौराहे पर दंगा हो गया है तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति काबू में करें।एस एस पी की ओर से ऐसा सन्देश जैसे ही पूर्वी सर्किल के बारह थानो में पंहुचा तो तुरंत पुलिस की जीपें माल रोड की तरफ भागीं नरोन्हा चौराहे पर पहुँचते ही सभी पुलिस कर्मी एक्शन में आ गए। सभी पुलिस कर्मियों के सर पर हेलमेट और सीने पर बुलेटप्रूफ जैकेट थी। अचानक इतनी पुलिस देख कर माल रोड पर हड़कम्प की स्थिति पैदा हो गयी। दुकानदार ग्राहक और राहगीर सहम गए किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था की माजरा क्या है ?तभी एस एस पी शलभ माथुर मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों के असलहे और उपकरण चेक करने लगे तब लोगों को समझ आया की ये दंगा नियंत्रण की मॉकड्रिल है जिसे से कप्तान पुलिस की सक्रियता परख रहे हैं। इस अवसर पर एस एस पी शलभ माथुर ने टीयर गैस गन लाठी ,बंदूकें और अन्य उपकरण खुद परखे। ग़नीमत रही की एस एस पी ने जिन हथियारों को चेक किया सब ठीक काम कर रहे थे वरना कुछ की शामत आ जाती।शलभ माथुर ने देर तक अपने मातहतों को परखा और हमेशा ऐसे ही तयार रहने को कहा। मॉकड्रिल के बाद एस एस पी ने मीडिया से कहा की इस तरह की एक्सेरसाइज़ से पुलिस कर्मियों को हर समय चाक चौबंद रहने की आदत होती है जो वास्तविक घटनाओं में मददगार साबित होती है। उन्हों ने कहा की आज की इस ड्रिल में सभी पुलिस के जवान पूरी तयारी से दिखे जो ख़ुशी की बात है
