कानपुर। जूही थाना पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से २ चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी संख्या में महंगे मोबाइल नाजायज़ असलहे और कारतूस बरामद किये गए।इन बदमाशों के बारे में एसपी साउथ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह चोर गैंग बना कर लूटपाट व दुकानो में चोरियों को अंजाम देते थे हाल ही में इस गैंग ने जूही स्थित बड़ी दुकान में सेंधमारी कर लाखों के फोन चुरा लिए थे जिन्हे यह बेचने का प्रयास कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर इन्हे पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्त में आये चाँद पुत्र गुल्लू व कल्लू पुत्र बनारसी के पास से एक तमंचा और चाक़ू व दर्जनों महंगे मोबाइल बरामद किये गए। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पतालगाने की कोशिश कर रही है।
