यूपी पुलिस को आधुनिक बनाने के मकसद से कानपुर
पुलिस को फॉरेंसिक मोबाइल वैन दी गई. इस वैन के
जरिए साक्ष्यों के संकलन और कई अहम जानकारियां
मौके पर ही जुटाने में सहायक होगी.
सभी साजो सामान से लैस इस वैन में एक सांइटिस्ट के
साथ तीन लोग हर वक्त मौजूद रहेंगे. कानपुर जोन के
सभी जनपदों में घटित होने वाले अपराधों से संबंधित
घटना स्थल पर ही साक्ष्य को एकत्र करने के लिए इसे
कानपुर जोन पुलिस को दिया गया है.
यह अत्याधुनिक वैन जोन मुख्यालय के विधि विज्ञान
प्रयोगशाला में उपलब्ध रहेगी जो जोन के किसी भी
जनपद में गंभीर अपराध घटित होने पर साक्ष्य को
एकत्र करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.
इस वैन के उपलब्ध हो जाने से मुकदमों का शीघ्र
निस्तारण संभव हो सकेगा. वैन के बारे में बताते हुए
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि यह वैन घटनास्थल
को सुरक्षित करने, निरीक्षण करके साक्ष्यों को
एकत्र करने उनकी प्राथमिक जांच करके उसे सुरक्षित
रखने, घटनास्थल से फिंगर प्रिन्ट को खोजने और उनको
डेवलप करके उठाने, महिलाओं से सम्बन्धित यौन पराध
के मामलों में सीमेन की प्राथमिक जांच घटनास्थल पर
ही की जा सकेंगी.
