आर्य नगर विधान सभा से बीजेपी विधायक सलिल विश्नोई ने साइकिल मार्किट से छप्पर सब स्टेशन तक आई ३३ kva ओवर हेड लाइन को अंडर ग्राउंड करने की मांग की है। इस सिलसिले में विधायक केस्को एम डी से मिले और बताया की ओवर हेड लाइन में अक्क्सर फाल्ट्स होते हैं जिसका मुख्या कारण पतंग बाज़ी और जुलूस में शामिल ऊंचे झंडे होते हैं जिसके चलते खुली लाइन को बंद करना पड़ता है जिस से उनकी विधान सभा अंतर्गत आने वाले कई बड़े बाज़ारों की बिजली प्रभावित होती है जिसका सीधा असर दुकानदारों और ग्राहकों पर पड़ता है। बीजेपी विधायक ने अपने क्षेत्र में जर्जर बजली के खम्बों और तारों को बदलने की मांग भी की।
