snn .चार दिनों तक लापता रहकर अपने परिवार मोहल्ले और पुलिस की नींद उड़ने वाला बेकन गंज दादा मियाँ हाता निवासी कपड़ा व्यापारी शाहिद अज़ीज़ आज शाम ८ बजे सकुशल घर लौट आया/ शाहिद को सामने देख सभी परिजान ख़ुशी छलकती आँखों के साथ रोते हुए लिपट गए वहीँ मोहल्ले वाले भी उसकी वापसी से खुश दिखे /जानकारी के अनुसार २५ सितम्बर की रात आठ बजे शाहिद किसी बात पर अपनी पत्नी से नाराज़ होकर घर से बाहर आया और गुस्से में सीधा रेलवे स्टेशन पहुचा और ट्रेन में सवार होकर कोलकाता पहुच गया/ कोल्कता पहुचते ही शाहिद ने अपने ही फोन को आन कर एक परिचित को काल की और पता पूछ कर उसके घर पहुच गया और फिर अपना फ़ोन बंद कर लिया इधर कानपुर में सर्विलांस पर लगे फ़ोन पर जब बात चीत सुनाई पड़ी तो कानपुर की सर्विलांस टीम ने तुरंत बेकनगंज थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान सिद्दीकी को सूचना दी सिद्दीकी ने शाहिद को फ़ोन मिलाया तो बंद था इस पर शाहिद द्वारा जिस से बात की गयी थी उस व्यक्ति को सिद्दीकी ने काल की तो पता चला की शाहिद घर से नाराज़ होकर कोलकाता आया हुआ था और उन्हों ने उसे समझा बुझा कर कानपुर के लिए ट्रेन से वापस कर दिया है जो की आज सोमवार को ६ बजे कानपुर पहुचे गी/यह जानकारी पाकर परिजनों और पुलिस की जान में जान आई/आज शाम शाहिद लगभग आठ बजे सकुशल घर पहुच गया/
