<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({
google_ad_client: “ca-pub-9544828717081199”,
enable_page_level_ads: true
});
</script>कानपुर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में एक 84 साल की वृद्धा पर इलाके के ही दबंग ने कहर बरपा दिया। जूही लाल कॉलोनी की रहने वाली रसूलन किराए पर रिक्शे चलवाती है।एक हफ्ते पहले गोविन्द नगर बालिका इंटर कॉलेज के पास रहने वाले नानु ने रिक्शा किराए पर लेकर चालक मनोज से अपनी दूकान से ए सी बुक कराकर मंगाई थी। पीड़िता का आरोप है नानु ने चालक पर 10000 लेकर भागने को बात कह कर रिक्शा अपने कब्जे में ले लिया। इसी बात को लेकर जब रसूलन दबंग के पास रिक्शा मांगने गई तो उसने उससे दंड बैठक करवाई और गाली गलौच करते हुए उसे मारपीट भी की। इसी मामले को लेकर वृद्धा ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए दबंग से रिक्शा दिलाने की मांग की है। पीड़िता ने कापते होंटो से बताया की इसी रिक्शे की कमाई से उसके घर का खर्च चलता है।मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ तहरीर लेकर आगे की कार्यवाई कर रही है।
