कानपुर । अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वांगीण विकास करके उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जाये। जिसके लिए शासन द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। विकास का लाभ तो सभी को मिल रहा है अतः अल्पसंख्यक वर्ग को आईटीआई प्रशिक्षण के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी प्रशिक्षत कराया जाये, इसका लाभ समाज को ही मिलेगा।
यह बात मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने शिविर कार्यालय में आयोजित अल्पसंख्यक को प्रशिक्षण देने के संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। मण्डल के अल्पसंख्यक युवाओं को विभिन्न व्यवसायों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भी प्रशिक्षित किया जाये। इस योजना में 14 से 35 वर्ष तक की आयु के युवाओं को व्यवसायों में दक्षता प्रदान करने के लिए रोजगार परक निःशुल्क प्रशिक्षण मिलता है।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि अल्पसंख्यकों को प्रशिक्षण देने में डूडा भी आगे आए और प्रशिक्षित करें। अभी कम से कम मण्डल में 500 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाये, इस कार्य में समन्वय स्थापित करने हेतु अल्प बचत विभाग के उप निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी सभी विभागों से सम्पर्क करेंगे और देखेंगे कि किस विभाग में उनकी योजनाओं में अल्पसंख्यक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकता है।
अल्पसंख्यक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने से उनको स्वरोजगार में काफी सहायता मिलेंगी और वह अच्छा प्रदर्शन करके अपनी मासिक आय में बढ़ोतरी कर सकेंगे। इसके उन्होंने निजी औद्योगिक क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रबंध निदेशक जिला उद्योग केंद्र आदि अधिकारी उपस्थित थे।