कानपुर। नजीराबाद थानाक्षेत्र में लाजपत नगर मरियमपुर अस्पताल के पास महिलाओं से हुई पर्स लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार नाबालिग चोरों को दबोचा है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये नाबलिग गलत संगत पड़ने के बाद चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है।
नजीराबाद सीओ नम्रता शर्मा ने बताया कि मरियमपुर हास्टिल लाजपतनगर व मोतीझील के पास महिलाओं से हो रही पर्स लूट चैन स्नेचिंग की कई शिकायत थाने में मिली। ऐसी कई शिकायत आने पर नजीराबाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर इनकी धरपकड़ के लिए लगाया गया। जेके मन्दिर के पीछे सुनसान गली में चोरी की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने चार नाबालिग चोरों को पकड़ा और हिरासत में लेकर थाने ले आयी। सख्ती की पूछतांछ की जहां चोरों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सीओ का कहना है कि पकड़े गये अपराधी नाबालिग छात्र है। गलत संगत में पड़ने से यह लोग लूटपाट करने लगे। यह लोग योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते है। सड़क पर स्कूटी व रिक्शे पर बैठकर आने-जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का काम करते है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल पर्स तीन सोने की अंगूठियां चोरी की बाइक व स्कूटर नौ हजार रुपये नकद बरामद किये । सीओ ने बताया कि चोरों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।