यूपी सरकार ने आज स्पष्ट कर दिया की उसकी मंशा पत्रकार को जला कर मारने की साज़िश के आरोपी पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राम मूर्ती वर्मा को जांच से पेहले हटाने की नहीं है। लखनऊ में पत्रकार ह्त्या प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में पत्रकारों से कहा की ”आप तो जानते है की झूठी रिपोर्ट लिखा दी जाती है””इसके साथ शिवपाल ने कहा की मंत्री को जांच पूरी होने तक हटाने का सवाल ही नहीं पैदा होता। आप को बता दें की आठ जून को शाहजहाँपुर के पत्रकार जगेंद्र की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गयी थी इन्हे जला कर मारने का आरोप मंत्री राम मूर्ती वर्मा सहित ६ लोगों पर लगा था जिसमे ९ जून को एफआईआर दर्ज की गयी थी जिसके बाद ह्त्या के आरोप में कोतवाल सहित ४ पुलिस कर्मियों को नुिलम्बित किया गया था मगर मंत्री से पूछ ताछ तक नहीं की गयी।

लखनऊ। यूपी सरकार जांच से पहले मंत्री को नहीं हटाये गी। शिवपाल यादव
शिवपाल के इस ब्यान से न सिर्फ पत्रकारों में नाराज़गी है वहीँ विपक्षी दलों ने मंत्री की तुरंत बर्खास्तगी की मांग की है।