कानपुर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम २००९ के अंतर्गत उत्तरप्रदेश में सहायक अध्यापकों के रिक्त पड़े हज़ारों पदों पर बीएड टीईटी उत्तीर्ण २०११ के अभ्यर्थियों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत राज्य सरकार से नौकरी दिलाये जाने का ज्ञापन भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को भजपा कार्यालय के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों को बेसिक विद्यालयों में पात्र माने जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को दिशा निर्देश देते हुए उनकी समय सीमा बधाई जाए। बीएड टीईटी उत्तीर्ण २०११ के अभ्यर्थियों के अंक पत्र की वैधता २ वर्ष बढाए जाने के दिशा निर्देश का अनुरोध किया गया। ज्ञापन देने वालों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में हज़ारों शिक्षकों के पद रिक्त हैं फिर भी पढ़े लिखे युवा नौकरियों के भटक रहे हैं और विद्यालयों में ताले लटके हैं।कहा गया कि यदि राज्य सारकार अभ्यर्थियों की अनदेखी करती चली आरही है इसलिए वह अमित शाह से गुहार लगाने को मजबूर हुए।
