14-07-13, कंकरखेड़ा : श्रद्धापुरी स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मैंगो पार्टी का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन कोर्डिनेटर अनिता सिवाच ने किया। आम का वेश धारण किए बच्चों ने आम के विषय में कविताएं भी सुनाई। पीले वस्त्र धारण किए बच्चों ने मैंगो पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुरंजनी अग्रवाल, कुसुम रानी, कविता राज, नवनीत और मोनिका आदि मौजूद रही। Report:- Sanjay Thakur
