मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। वहीं परास्नातक कक्षाओं में 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन चलेंगे। शनिवार तक एक लाख, 78 हजार, 605 ई-कूपन बिके। इनमें एक लाख, 52 हजार, 453 फार्म भरे जा चुके हैं। इसमें स्नातक के एक लाख, 42 हजार, 755 फार्म और परास्नातक के 11 हजार, 880 फार्म पूरी तरह सबमिट किए जा चुके हैं। नौ जिलों में अभी तक 2,237 ई कूपन वितरण केंद्र सक्रिय तौर पर कार्य कर रहे हैं। Report: Sanjay Thakur
