23-07-2013,मेरठ : सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की सोमवार को लखनऊ में बैठक को लेकर नेताओं को पसीना आ रहा है। संकेत मिले है कि इस बैठक के बाद मेरठ जोन के संगठन में व्यापक फेरबदल होगा। ऐसे में जोन के तमाम बड़े पदाधिकारियों ने बैठक को लेकर लखनऊ में डेरा डाल लिया है।
सपा के प्रदेश सचिव एसआरएस यादव की मानें तो सोमवार को मुलायम सिंह यादव मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर व मंगलवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर, कैराना व सहारनपुर क्षेत्र की बैठक लेंगे। इन बैठकों में प्रत्याशियों, प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी, जिला व महानगर अध्यक्ष के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। संकेत मिले है कि इस बैठक से पहले ही मुलायम सिंह यादव द्वारा विगत दिनों नियुक्त किए गए मेरठ-सहारनपुर मंडल के संसदीय क्षेत्रों के लिए तैनात पांच लोस प्रभारियों ने सपा सुप्रीमो के समक्ष व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इन प्रभारियों ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए मुलायम सिंह यादव को बताया है कि कुछ नेता ऐसे है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त है। वरिष्ठ नेता सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के बजाय आपस के मतभेद में उलझे हैं। मतभेद भी इतने गहरे है कि उन्हें दूर करना असंभव सा हो रहा है। कहीं बूथ कमेटियों का गठन नहीं हुआ है। यदि गठन हुआ भी है तो जिला व महानगर अध्यक्ष उनके चेहरे तक नही जानते है। ऐसे में सवाल उठता है कि लोस चुनाव में कैसे विजयश्री हासिल हो। बहरहाल, मुलायम सिहं यादव ने इन प्रभारियों को भरोसा दिलाया है कि बैठक बाद संगठन में फेरबदल होगा।
राजस्थान की 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा
प्रदेश के कार्यक्रम क्रियान्यन मंत्री राम सकल गुर्जर ने बताया कि सपा राजस्थान में हो रहे विस चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रामसकल गुर्जर ने राजस्थान के जयपुर में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन शर्मा के साथ बैठक कर विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक की। रामसकल गुर्जर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एबी बर्धन व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में केन्द्रीय पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात के साथ बैठक कर इस चुनाव के लिए लोकतांत्रिक मोर्चा का गठन भी किया है। Report:- Sanjay Thakur