12-07-2013,मेरठ: मवाना ब्लॉक कार्यालय परिसर में स्थित कृषि बीज भंडार केन्द्र पर किसानों को हरे चारे की फसल की बुआई के लिए बीज बांटा जा रहा है। किसानों को दिए जाने वाला बीज किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा। बरसात के दौरान किसान अपने खाली खेतों में हरे चारे की फसल की बुआई करते हैं। किसान को हरे चारे की फसल के लिए इन दिनों बीजभंडार केंद्र पर ग्वांर का बीज वितरण किया जा रहा है।
बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीज भंडार प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि किसानों के लिए 1 कुंतल 52 किलो ग्वांर का बीज आया है। इस बीज की वास्तविक कीमत 200 रुपये प्रति किलो है लेकिन, किसानों को यह बीज 70 प्रतशिन अनुदान यानि 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है।Report:- Sanjay Thakur