12-07-2013, मेरठ। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली रोड पर शहर में छोटे वाहनों का संचालन 29 जुलाई से और भारी वाहनों का 24 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रतिबंधित हो जाएगा। वहीं भैसाली बस अड्डे की बसें सोहराब गेट से संचालित होंगी। दिल्ली की तरफ से हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन परतापुर बाईपास मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा होकर एल ब्लाक तेजगढ़ी होते मवाना रोड जाएंगे।
ट्रैफिक निरीक्षण आरके तिवारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के कारण परतापुर बाईपास से टोल प्लाजा तक 24 जुलाई से बड़े वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सुपरटेक चौराहा से शहर की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कांवड़िये अमर उजाला ओवरब्रिज से होकर जाएंगे। ट्रैफिक निरीक्षक ने कहा कि एनएच पर छोटे वाहन एक साइड से चलेंगे, लेकिन भीड़ बढ़ने पर इनका संचालन भी 29 जुलाई से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। हरिद्वार की तरफ से आने वाले कांवड़िये मोदीपुरम से रुड़की रोड होते जीरो माइल, बागपत अड्डा होते गाजियाबाद की तरफ जाएंगे। वहीं बागपत की तरफ जाने वाले नहर की पटरी से जाएंगे। इस बार श्रावण मास में बिजली बंबा बाईपास बंद होने के कारण बड़े वाहनों को सात किमी की दूरी अधिक तय करनी पड़ेेगी। उन्हें मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा होकर बिजली बंबा होते तेजगढ़ी होकर कमिश्नरी चौराहा से मवाना की तरफ जाना होगा। वहीं हरिद्वार की तरफ से आने वाले भारी वाहन दौराला से मवाना रोड होते इसी रास्ते से मोहिउद्दीपुर आकर मेरठ – दिल्ली मार्ग में मिल जाएंगे। ट्रैफिक निरीक्षण ने कहा कि तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नहीं लगेगा कोई नया शिविर
कांवड़ियों के स्वागत के लिए कोई नया शिविर नहीं लगाने दिया जाएगा। वहीं डीजे बजाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।Report:- Sanjay Thakur
