मेरठ:परतापुर इंडस्ट्रीयल एरिया में लग्जरी कार सवार युवकों ने एक होटल पर जमकर उत्पात मचाया। होटल मालिक द्वारा शराब पीने से मना करने पर तोड़फोड़ शुरू कर दी और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान होटल मालिक की मारुति कार को पलट दिया और शीशे तोड़ दिए। भीड़ के जमा होने पर युवक इनोवा कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। युवक एक बसपा नेता के परिचित बताए जाते हैं।
परतापुर इंडस्ट्रीयल एरिया में रिठानी निवासी अनिल शर्मा का होटल है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चार कारों में सवार बीस-पचीस युवक होटल पर आए और कोल्ड ड्रिंक लेकर शराब पीने लगे। अनिल ने वहां शराब पीने से मना किया। अनिल ने बताया कि इस बीच एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। उसने भागकर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद युवकों ने होटल में तोड़फोड़ की और मारुति कार पलटकर शीशे तोड़ दिए। अनिल ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उनका मुकाबला किया। आसपास की भीड़ से घिरा देख हमलावर युवक इनोवा कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि वारदात की सूचना पर बसपा का एक नेता मौके पर पहुंचे और युवकों को परिचित बताते हुए नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया। फिलहाल देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। Report: Sanjay Thakur