11-07-2012मेरठ। बदमाशों ने धारदार हथियारों से दुकानदार को घायल कर 70 हजार रुपये लूट लिए।शालीमार गार्डन कालोनी निवासी शहजान की भुमिया पुल पर न्यू लिमरा गारमेंट्स के नाम से दुकान है। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में बाइक बंद हो गई। तभी बाइक सवार कुछ बदमाश आ धमके। उन्होंने शहजान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर शहजान के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे हापुड़ रोड स्थित सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी गई, मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है।Report:- Sanjay Thakur