23-07-2013,मेरठ। कांवड़ की तैयारी, बारिश, रोस्टिंग और 132 केवी परतापुर ट्रांसमिशन के ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी से शहर के एक दर्जन बिजलीघरों की बत्ती गुल हो गई। छह से सात घंटे बिजली गुल होने से लाखों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
33 केवी मोहकमपुर, माधवपुरम, शारदा रोड, रामलीला ग्राउंड और टीपीनगर बिजलीघर को 132 केवी परतापुर ट्र्रांसमिशन से आपूर्ति की जाती है। शाम करीब तीन बजे परतापुर ट्रांसमिशन के 40 एवीए ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट आ गया। इसके चलते पांचों बिजलीघरों की बत्ती गुल हो गई। शाम तक बिजली नहीं आने पर बिजलीघर क्षेत्रों में नगरनिगम का पानी भी नहीं आ सका। बिजली के बारे में लोग फोन करते रहे। टीपीनगर, रामलीला ग्राउंड, शारदा रोड आदि बिजलीघरों पर लोगों ने हंगामा भी किया। परतापुर से फाल्ट होने की जानकारी मिलने के बाद लोग शांत हुए। रात करीब साढ़े नौ बजे ट्रांसफार्मर ठीक हो सका। इसके बाद बिजली आपूर्ति चालू की जा सकी।
इसके अलावा कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक टाउन हाल और पीएल शर्मा अस्पताल बिजलीघर की लाइन पर काम किया गया। इस दौरान दोनों बिजलीघर क्षेत्र की कालोनियों को छह घंटे तक बिजली नसीब नहीं हुई। रोजेदारों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुराना आरटीओ, सोफीपुर, एमईएस आदि बिजलीघरों की लाइन को दुरुस्त करने के लिए भी पांच से छह घंटे का शटडाउन लिया गया था।
दो घंटे रोस्टिंग कराई
लखनऊ के आदेश पर शाम तीन बजे से पांच बजे तक दो घंटे की इमरजेंसी रोस्टिंग कराई गई। इसके अलावा बारिश के चलते लिसाड़ीगेट, लिसाडी रोड, विकासपुरी, नौचंदी, कंकरखेड़ा, गंगानगर आदि बिजलीघरों में फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। Report:- Sanjay Thakur
