कानपुर । कानपुर में एक स्कूल का लोकार्पण करने आए विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत माता की जय कहने से लोग क्यू कतरा रहे हैं। आजाद हिन्दुस्तान में हम क्या कहे क्या न कहे इस बात की पूरी आजादी है। किसी के ऊपर आरोप लगा देना कि वह क्यों जय नहीं बोल रहा इस बारे में हमसे क्यू पूछते हो। वहीं मंत्री आजम खान के मामले में बोले की हमने कोई जाँच नहीं की, उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। कानून में संशोधन की बात पर बोले, कि राज्यपाल को बिल भेजा गया था लेकिन उन्होंने उसको तो सदन की कार्यवाही से ही निकाल दिया। वहीं कानून व्यवस्था पर बोले की आबादी के बढ़ने के चलते कुछ व्यवस्था में कमी है, साथ ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। पानी की किल्ल्त पर महाराष्ट्र और लातूर का उदाहरण देते हुए कहा कि दो वर्षों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई ही नहीं तो समस्या तो सामने होगी ही, फिर भी हमारी सरकार काम कर रही है और सभी जगह पानी की आपूर्ति की जा रही है।
