कानपुर। कानपुर शहर में अपराध को रोकने व लाॅ एण्ड आर्डर को सुचारु रुप से चलाने के लिए एसएसपी शलभ माथुर ने 88 चैकी इंचार्ज को इधर से उधर किया है, तो वहीं कई दरोगाओं को पुलिस लाइनसे चौकियों की कमान सौपी है।
शहर में सक्रिय बदमाश पुलिस की चैकसी को धता बताते हुए चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग टपेबाजी की वारदातों को अंजाम दे रहे है और चैकी इंचार्ज इन घटनाओं को रोकने में असफल हो रहे है। इनघटनाओं से शहर का लाॅ एण्ड आर्डर बिगड़ रहा है जिसके चलते पुलिस की कार्य शैली पर जनता द्वारा कई सवाल उठने लगे थे । जनता के इन सवालों को देखते हुए अपराध को रोकने के लिए कप्तानने देर रात एक कांस्टेबल व 88 दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में कई सालों से बैठे दारोगाओं पर अपना भरोसा जताया है और चौकियों का कार्यभार सौपाहै। पुलिस कप्तान शलभ माथुर ने कहा कि इतने बड़े तबादलों से निश्चित तौर पर नगर के थानों से जुडी चौकियों में नई ऊर्जा आएगी और यह चौकी प्रभारी अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब होंगे।