कानपुर-snn लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर स्थित जयपुरिया रेलवे क्रांसिग के पास सिग्नल में आई तकनीकी खराबी के चलते उसने काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते इस रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गई। जिसके चलते चित्रकूूट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में सवार यात्रियों ने आज सुबह सेंट्रल स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। नाराज यात्रियों का कहना था कि उन्हें ट्रेनों के बारे में कोई भी रेल अफसर सही जानकारी नहीं दे रहा है। उधर हंगामेें की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक आरएनपी द्विवेदी मौके पर पहंुचे और नाराज यात्रियों को समझा बुझाकर शांत करते हुए कहा कि लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित सिग्नल में तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलतेरेल गाड़ियों का संचालन नहीं किया जा रहा है। जैसे ही काम पूरा हो जाएगा उसके तुरन्त बाद भी संचालन सुचारू रूप से होने लगेगा। एसएस की बात सुनने के बाद नाराज यात्रियों का गुस्सा शांत हो सका। इसके पूर्व स्टेशन के अधिकारियों ने तकनीकी विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही विभाग का तकनीकी विभाग का दल मौके पर पहंुच गए और सिग्नल में आई खराबी को ठीक करने में जुट गया। करीब आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद सिग्नल में आई खराबी को ठीक किया जा सका। जिसके बाद इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका। इस दौरान कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली चित्रकूट, ग्वालियर छपरा समेत तीन गाड़ियां अपने निर्धारित समय से करीब एक-एक घंटे विलम्ब से रवाना हो सकी।