पटना/ पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इमाम गंज विधान सभा क्षेत्र से अपना नामांकन पात्र दाखिल करने के बाद लालू और नितीश पर निशाना साधते हुए कहा की अगर यह लोग फिर से सत्ता में आये तो बिहार में जंगल राज कायम हो जाये गा और इसकी सीढ़ी ज़िम्मेदारी बिहार की जनता की होगी /मांझी ने कहा की यदि बहु बेटी की इज्ज़त के लिए ज़मीन की रक्षा करने या फिर गरीबों के साथ ज्यादती के खिलाफ किसी को हथियार उठाना पड़ता है और जब दुनिया उसे नक्सली कहती है तो समझो सब से बड़े नक्सली हम खुद हैं/जीतन माझी के खिलाफ जनता दल यू के प्रत्याशी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी चुनाव मैदान में हैं जिस से इस विधान सभा क्षत्र पर सभी राजनैतिक दलों की निगाहें गाड़ी हैं /