मंगलूरू- नौ दिनों पूर्व दक्षिणपंथी आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता प्रशांत पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक हत्यारोपी सहित तीन साज़िश्कार्ताओं को गिरफ्तार कर समूचे प्रकरण का खुलासा किया है। सिटी पुलिस चीफ एम मुर्गन ने बताया कि अध्यापाड़ी के महोम्मद हनीफ , मूदनेहड़ी के इलियास , नरिगंना के इब्राहिम व किलपड़ी के अब्दुल को पुजारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है यह सभी लोग हत्या और सजिश के मामले में नामजद थे। पुलिस चीफ का यह भी कहना है कि यह चारों गुमराह युवक है जिन्हें किसी राजनैतिक दल ने मोहरें के रूप् इस्तेमाल किया है। पुलिस इसकी प्रष्ठभूमि में जाकर उन चेहरेां को भी बेनकाब करने का भी काम करेगी। जिनके उकसाने पर इन लोगों ने प्रशांत पुजारी की हत्या की थी।