कानपुर, 01 नवम्बर । शिवराजपुर थाने के सामने पैदल जा रहे युवक को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पहियों के नीचे आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना देख लोगों ने ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
शिवराजपुर के तुलापुर गांव में रहने वाले राम औतार का बेटा देश कुमार (40) मजदूरी करता था। बुधवार दोपहर वह आलू कोल्ड स्टोरेज में काम करने जा रहा था। थाने के सामने जीटी रोड पर पहुंचते ही पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को रौंद दिया। सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा देख राहगीरों व ग्रामीणों ने दौड़कर चालक को ट्रक समेत पकड़ने के बार पीट दिया। वहीं थाने के सामने हुई घटना देख पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए मृतक की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिये गये चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
