moris samual कानपुर| पनकी रतनपुर केस्को के कुछ ये हाल हैं, कि बिल जमा करने के लिए महिलाओं व पुरूषों की खिड़कियाँ दो हैं मगर सरकारी कर्मचारियों ने एक खिड़की में अपने आराम के लिए कूलर लगाकर कब्जा कर रखा है, महिला व पुरूषों को एक ही खिड़की में घण्टों परेशानी के साथ लाइन में लगकर बिजली का बिल जमा करना पड़ रहा है!कार्यालय में बिल जमा करने के लिए दो खिड़कियाँ हैं मगर अपनी सुविधा के आगे बाबुओं को महिलाओं की इज़्ज़त का कोई ख़याल नहीं। जब की कानपुर में केस्को एम डी खुद महिला हैं।
