कानपुर/ snn कर्नल गंज थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी के इंचार्ज विनोद कुशवाहा व हमराही सिपाही हरिओम यादव ने कल देर रात छोटे मियाँ हाता निवासी महताब आलम उर्फ़ मोटा को एक अदद पिस्टल और चार ज़िंदा कारतूस के साथ तिकुनिया पार्क कर्नल गंज से गिरफ्तार किया/ पूछताछ में पिस्टल सहित पकडे गए महताब ने कुबूला की यह पिस्टल उसने नौशाद कालिया व शानू नाम के अपराधियों से खरीदी थी /कर्नल गंज पुलिस ने पिस्टल के साथ पकडे गए महताब की जेल भेज दिया है और पिस्टल बेचने वाले शानू व नौशाद कालिया की गिरफ्तारी के लिए दबिशे दे रही है/ बता दें की आज कल कानपुर में जरायम पेशा ऐसी ही पिस्टलों को आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि कमर में आसानी से छिपाई जा सकती हैं जिनकी मैगजीन में एकसाथ ९ कारतूस लगते हैं /.३२ बोर की यह पिस्टलें आम तौर पर मुंगेर में बनाई जो आजकल अपराधियों की पहली पसंद बनी है और काफी हद तक विश्वसनीय भी मानी जाती हैं जिनकी कीमत २० से २५ हज़ार रूपये के बीच है /३ माह पूर्व ऐसी ही पिस्टलों की खेप क्राइम ब्रांच ने डिप्टी पड़ाव से पकड़ी थी जिसमे बेकनगंज के दो कम उम्र के लड़कों को गिरफ्तार किया गया था/
Good work by SatyamNews
From.Shahnawaz khan 9559102700