कानपुर/ snn महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित न्यू डिफेन्स कालोनी निवासी बुज़ुर्ग महिला अलका राठौर के गले से चेन तोड़ कर भाग रहे चार बदमाशों में एक को पड़ोस में रहने वाले युवक करन ने धर दबोचा /करन की गिरफ्त से भागने के चक्कर में पकडे गए बेख़ौफ़ बदमाश ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया /घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चकेरी थाना पुलिस ने घायल करन को क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से जानकारी ली /पुलिस का कहना है कि फरार सभी चरों बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए गा /वहीँ क्षेत्रीय लोगों ने करन की हिमात की दाद देते हुए कहा की चार हथियार बंद बदमाशों के आगे भी उसने अपनी बहादुरी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी /