कानपुर। आम तौर पर घटना स्थल पर देर से पहुँचने वाली पुलिस संयोग से समय पर पहुँच गयी और एक शातिर लुटेरा गिरफ्त में आगया।सोमवार की देर रात गुजैनी हाइवे पर बर्रा निवासी शातिर लुटेरे ने पुलिस वाला बन कर तलाशी के बहाने एक ट्रक ड्राइवर के पैसे लूट लिये और अपने साथी कल्लू के साथ पनकी की ओर मोटर साइकल से भाग निकला। ट्रक ड्राइवर ने बिना देरी लगाए १०० नम्बर पर सूचना दी संयोग से गोविन्द नगर सीओ विशाल पाण्डेय उसी जगह से पेट्रोलिंग करते हुए गुज़र रहे थे। उन्हों ने तुरंत पीड़ित ड्राइवर के पास पहुँच कर लुटेरे का हुलिया पूछा और तेज़ी से पनकी हाईवे पर गाड़ी दौड़ा दी कई किलोमीटर आगे लुटेरों की बाइक दिखी जिसे उन्हों ने रोका और अतुल को दबोच लिया इसी बीच मोटर साइकल पर पीछे बैठा लुटेरा कल्लू भाग निकला।बतादें कि कानपुर दक्षिण में काफी समय से दारोगा बन कर लोगों को लूटने वाले की शिकायतें मिल रहीं थीं लेकिन पुलिस की बार बार कोशिशों के बावजूद फ़र्ज़ी दारोगा हत्थे नही लग रहा था।एसपी साउथ अतुल कुमार ने बताया कि यह शातिर पुलिस का लोगो लगी बाइक से सुसान इलाक़े में लोगों को रोक लेते थे हमराही की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति कुछ दूर खड़े फ़र्ज़ी दारोगा को कागज़ दिखाने के बहाने उसके पास भेजता था इसी बीच शातिर लोगों की तलाशी के बहाने जेब में रखे पर्स व हाथों में पहनी अंगूठियां उतरवा कर बहाने से भाग लेते थे।यही काम उन्हों ने ट्रक ड्राइवर के साथ किया लेकिन संयोग और क्षेत्राधिकारी की तत्परता से पकड़ लिया गया। पुलिस इस से पूछताछ कर रही है।
