गणपति बाप्पा मोरया के गगन भेदी उद्घोष के साथ आज महानगर में दस दिवसीय लम्बोदर महोत्सव की शुरुआत जगह जगह हो गयी .आकर्षक पंडालों में सिद्धि विनायक गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गयीं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए .सुबह स्व स्थापना का दौर प्रारम्भ हुआ और देर शाम तक यह दौर जारी रहा .स्वाति नक्षत्र में पद रहे इस महोत्वास में लक्ष्मी कारक योग होता है जिस से गणेश के पुजन के साथ साथ घर में आर्थिक समृद्धि का योग होता है .महानगर में सैकड़ों स्थानों पर गणेश भगवान् की प्रतिमाएं स्थापित की गईं जिनके दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रधालुओं की भीड़ उमड़ी .