थाना काका देव पुलिस ने आज तडके डबल पुलिया साईं मंदिर के पास से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया .गिरफ्तार लुटेरों के पास से २ तमंचे कारतूस और चोरी की पांच मोटर साइकलें बरामद हुई है .इस गैंग ने १५ मई को काकादेव डबल पुलिया के पास एक सर्राफा कारोबारी को लूटा था वहीँ पूछताछ में अन्य वारदातें भी कुबूली हैं .पकडे गए पांच अपराधियों में आशु पंडित काकादेव थाने का हिस्ट्री शीटर है .आशु पंडित पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है वही अन्य चार भी काका देव और कल्यानपुर इलाके के शातिर अपराधी हैं .सभी लुटेरों को जेल भेज दिया गया है .