कानपुर।snn काकादेव थाना क्षेत्र के गोल चौराहा स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल के सामने आज दोपहर मोटर साइकल सवार नक़ाब पोश लुटेरों ने एक निजी फर्म में अकाउंटेंट व उसके सहायक से चार लाख चालीस हज़ार रुपयों से भरा झोला छीन लिया और रावतपुर स्टेशन की और भाग निकले। पीड़ित ने साहस दिखाते हुए अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया लेकिन लुटेरे तेज़ रफ़्तार बाइक से छु मंतर हो गए। घटना से बौखलाए फर्म के कर्मचारियों ने १०० नम्बर पर पुलिस को सूचना दी जिस पर काफी देर में डायल १०० की गाडी पहुंची और पीड़ितों से जानकारी ली। लूट का शिकार हुए अकाउंटेंट अखिलेश कटियार ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ संत नगर चौराहा स्थित केनरा बैंक से फैक्ट्री में वेतन बांटने के लिए चार लाख चालीस हज़ार रूपये निकाल कर विकास नगर स्थित फैक्ट्री जा रहा था तभी जी टी रोड स्थित गोल चौराहे पर लुटेरों ने घटना को अंजाम दे दिया। सूचना पर काकादेव थाने की पुलिस व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और लूट का शिकार हुए अकाउंटेंट से समूचे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए लुटेरों के हुलियों का हुलिया जाना और पूरे शहर में चेकिंग अभियान के आदेश दिए। बावजूद इसके बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस घटना को शक की निगाह से भी देख रही है ,पुलिस अधिकारी का कहना है की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाए गा।
