abu obaida थाना बाबू पुरवा से कुछ ही दूरी पर साउथएक्स माल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े महिला का बैग लूट लिया और फरार हो गए।बैग में तीन लाख के ज़ेवर और कुछ नकदी थी। बर्रा २ निवासी अविनाश पाण्डेय की पत्नी अपनी माँ के साथ बिरहाना रोड अपने सोने के ज़ेवर बेचने गई थी कीमत सही न मिलने पर अविनाश पाण्डेय की पत्नी मुक्ता पाण्डेय अपनी माँ के साथ बिरहाना रोड से रिक्शा के ज़रिये बर्रा वापस लौट रही थीं तभी साउथएक्स माल के सामने पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरों ने मुक्ता के हाथ से पर्स छीन लिया और रफूचक्कर हो गए।३ लाख के ज़ेवर लुटवा चुकी महिला ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी कोतवाली बाबू पुरवा पुलिस ने मौके पर छानबीन की और पीड़िता के तहरीर पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आप को बता दें की अभी कुछ ही दिन पहले वी आई पी रोड पर एक गारमेंट्स एक्सपोर्टर के मैनेजर से बदमाशों ने ठीक इसी तरह लिया था जिसमे साढ़े नौ लाख रूपये थे.कोतवाली पुलिस अभी उस वारदात का सुराग़ भी नहीं पा सकी थी की आज ये लूट हो गई। यहाँ भी पुलिस घटनास्थल के पास लगे सी सी टी वी कैमरों की फूटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछ ताछ कर रही है और मुखबिरों से मिलने वाली सूचना का इंतज़ार कर रही है। इतनी घटनाओं से आजिज़ एस एस पी शलभ माथुर ने दो दिन पूर्व ही १२ थानेदारों को इधर से उधर किया था मगर रोज़ रोज़ थाने दार बदलने से बदमाशों का दुस्साहस कम नहीं हुआ।
