गुना / मध्यप्रदेश के जनपद गुना में लोकायुक्त की छापेमारी में एक पटवारी के घर करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई / राधौ गढ़ तहसील के पटवारी मोहन सिंह मीना के दो अलग अलग घरों पर लोकायुक्त ग्वालियार की टीम ने चाप मारी की और शरुआती जांच में मीना के पास से १० करोड़ की संपत्ति बरामद की गयी /वह १९९८ से पटवारी पद पर कार्यरत है /लोकायुक्त डी एस पी राजेश शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यी टीम ने सुठालिया रोड स्थित परवरी के घर पर व्हापा मारा उसके चंद मिनट बाद ही इंस्पेक्टर अतुल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने साडा कालोनी स्थित माकन पर छापा मारा /पटवारी के मधुसूदन गढ़ निवास पर राखी तिजोरी खोलने के लिए लोकायुक्त टीम को काफी मशक्क़त करनी पड़ी /दोपहर बाद तक तिजोरी नहीं खोली जा सकी इसी बीच साडा कालोनी के मकान से बरामद दस्तावेजों से करोड़ों की हेरा फेरी का मामला उजागर हुआ है/