कानपुर। बेकनगंज इलाके में माल से लदा ओवरलोड लोडर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। चपेट में आते ही माल समेत लोडर धू-धू कर जलने लगा। आग को देखकर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई उधर आग लगते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी पर फायर बिग्रेड की टीम व थाने की पुलिस मौके पर पहंुच गयी। दमकल कर्मियों ने थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन पूरा लोडर जलकर खाक हो गया।
शुक्रवार की शाम को रजबी रोड के पास ओवरलोड माल से लदा लोडर जा रहा था। तभी अचानक ऊपर से निकल रही 11 हजार की हाइटेशन से लोडर में लदा हुआ माल टकरा गया। दो तार आपस में टकराते ही चिंगारी निकली और वह लोडर पर रखे माल पर जा गिरी देखते ही देखते चिंगारी आग का गोला बन गयी और लोडर को अपने चपेट में ले लिया और पूरा माल धू-धू कर जलने लगा। वहीं यह घटना को देखकर चालक अपनी जान बचाकर लोडर से कूद गया। बेकन गंज थाना अध्यक्ष अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने बताया कि लोडर व जलकर राख होगया कोई जनहानि नहीं हुई। तहकीकात की जारही है।