कानपुर। शहर की पल-पल की गतिविधियां विभाग तक पंहुचाने वाले सहायक अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव कुमार दीक्षित को एसपी क्राइम व सीओ कल्याणपुर ने कार्यकुशल कर्मठ सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया। एसपी क्राइम अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुए आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों को लैण्डमार्क होटल से स्टेडियम तक आवागमन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संजीव दीक्षित ने एक बार अपने काम में कुशलता दिखाई है। उन्होंने कहा कि विभाग को ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है जो शहर की कोई भी घटना विभाग को सबसे पहले पंहुचाए। सीओ जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि एलआईयू के संजीव को विभाग सदैव चुनौतीपूर्ण कार्य सौंपता है और हर बार वह अपना काम जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं। इस अवसर पर सीओ कोतवाली राजेन्द्रधर द्विवेदी सीओ आतिश कुमार सिंह सीओ संजीव दीक्षित एलआईयू निरीक्षक बलवीर सिंह अनुपम सिंह गौर, इरशाद अहमद संजय बाबू आदि मौजूद रहें।
