abu obaida कानपुर/ नवबस्ता पुलिस ने आज सुबह डी सी एम् गाडी में भरकर हरियाणा से तस्करी कर के लायी जारही अंग्रेजी शराब की १०१ पेटियां ज़ब्त कर लीं व शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया /आज सुबह ९ बजे यशोदा नगर बाईपास पर नव बस्ता पुलिस ने तिरपाल से ढकी डी सी एम् HR 38-N- 6873 को रोका तो डी सी एम् के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में साथ चल रहे तस्करों ने पुलिस को बिल्टी दिखाई ,पूछ ताछ में बिल्टी फर्जी प्रतीत होने पर पुलिस ने गाडी का तिरपाल खुलवा कर देखा तो उसमे हरियाणा में बनी अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी थीं जिनकी यूपी में बिक्री प्रतिबंधित है /पुलिस ने तस्करी के आरोप में इलाहबाद के भोलेंद्र प्रताप सिंह ,इलाहाबाद के ही अतुल यादव ,फरीदाबाद (हरियाणा )के जोगेंद्र सिंह व आगरा के कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया/
एसएसपी शलभ माथुर के आदेश पर पूरे शहर में इस समय ज़बरदस्त चेकिंग अभियान चल्या जा रहा है जिसके तहत क्षेत्राधिकारी गोविन्द नगर विशाल पाण्डेय द्वारा गठित टीम ने आज नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान यह बड़ी बरामदगी की /एसपी पक्षिम राजेश एस ने पत्रकारों को बताया की दीपावली पर्व पर शराब की मांग अत्याधिक बढ़ जाती है इस लिए इस सीज़न में शराब तस्कार हरियाणा में बनी सस्ती शराब यूपी में लाकर स्थानीय तस्करों को बेचते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं/ हरियाणा में बनी शराब यूपी के मुकाबले काफी सस्ती पड़ती है इस लिए आज कल शराब माफिया सक्रीय होजाते हैं /राजेश एस ने बताया की ऐसी तस्करी के लिए सभी राजमार्गों पर पुलिस की पैनी निगाह है/