इटावा -बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा अजब सिंह निवासी प्रवेश सिंह पुत्र शेर बहादुर ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में में बताया कि उन्होंने इटावा पक्का बाग़ निवासी ठेकेदार अजेंद्र प्रताप सिंह के अंडर में पी ओ पी का काम किया था जिसम मैंने 20 मजदूरो को काम पर रखा था काम नबम्बर 2014 में ही समाप्त हो चूका है जिसका भुगतान 53000 हजार रुपया अभी तक नही दिया है तभी से मैं रोजाना अपने पैसे की मांग करता आ रहा हूँ कभी दबंगयी दिखाते है तो कभी बजट न होने की बात करते है जब मैं उच्चाधिकारियो से शिकायत की बात करता हूँ तो धमकी देते है ।उन्होंने जिलाधिकारी से अपने बकाया 53000 हजार रूपये दिलाने की मांग की शिकायत देने बालो में विनोद सिंह भरत सिंह राजकुमार अरबिंद पंकज गिरन्द आदि लोग शामिल रहे ।v.p rajan