sanjay gupta वाराणसी. ऑफ सीजन में यात्रियों की कमी होने के कारण लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक-एक कर विमानों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में एक जून से जेट एयरवेज ने वाराणसी से कोलकाता का अप-डाउन उड़ान सेवा बंद कर दिया है। हर साल इस सीजन में एयरपोर्ट पर यात्रियों की कमी के कारण एयरलाइंस प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ता है। जानकारी के अनुसार, यात्रियों की कमी के चलते इस एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा को बंद किया गया है। इसमें मुख्य रूप से एयर इंडिया की वाराणसी-काठमांडू, मिहिन एयरलाइंस की वाराणसी-कोलंबो, थाई एयरलाइंस की वाराणसी-बैंकॉक, बुद्धा एयरलाइंस की वाराणसी- काठमांडू, जेट एयरलाइंस की वाराणसी-खजुराहो की उड़ान सेवा पहले ही बंद किए जा चुके हैं। वहीं, रोजाना दिल्ली से वाया गया होते हुए वाराणसी आने वाली एयरइंडिया के विमान को यात्रियों की कमी के चलते सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है।