snn इलाहाबाद / पिछले दिनों इलाहाबाद के पंजाबी हाता स्थित एक तीन मंजिला मकान में हुए धमाके के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद प्रशासन विस्फोटक सामाग्री कहा से आई इस बात की जांच कर ही रही थी कि इसी दौरान नैनी में मिले हजारो ंकी संख्या में देशी बमों की बरामदगी ने प्रशासन के होश उड़ा दिए। हालांकि इस संबंध में अभीतक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि काली और सफ़ेद पालीथीन में लिपटे बमों की यह बरामदी प्रदेश में अब तक की गई बरामदगी में सबसे बड़ी है। इससे पहले प्रदेश में कही भी इतनी बड़ी संख्या में बमों का जखीरा नहीं मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्याड की टीम भटाई चैराहें पर पहंुच कर बरामद किए गए बमों को निष्क्रिय करने में जुट गई है। हालाकि पुलिस के लिए यह काम काफी मुस्किलों भरा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो इसमंे सेना की भी सेवाएं ली जा सकती है।