पटना/ प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से विवादित ब्यान देकर खुद को परेशानी में डाल लिया है /इस बार लालू के बयान के निशाने पर रहे सिख समुदाय के लोग ,उनके दिलों को यह ठेस उस समय लगी जब लालू ने एक चुनावी सभा के दौरान यह कह कर की ;;जेल तो उनके लिए गुरुद्वारे के सामान है ‘’’उनके इस बयान पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की लालू चुनाव में अपनी पराजय को सामने देख बुरी तरह बौखला गए हैं और इस तरह के ऊल जलूल शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं /मोदी ने लालू को कटघरे में खड़ा करते हुए यह पूछा की क्या उनमे यह हिम्मत है की मक्का ,मदीना या मस्जिद को जेल कह कर संबोधित कर सकें /सुशिल मोदी ने यह भी कहा की लालू के इस गैर जिम्मेदाराना बयान से सिख समुदाय के लोगों को काफी ठेस पहुंची है /