बिहार/snn बेतिया जनपद में चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालू और नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा की यह लोग आरक्षण के साथ छेड़ छाड़ कर दलितों व महा दलितों की हिस्सेदारी को हड़प करना चाहते हैं जब की उनके ज़िंदा रहते यह कतई संभव नहीं हो सके गा /मोदी ने कहा कि लालू और नीतीश एक विशेष समुदाय के लोगों को आरक्षण देने की कोशिश में दलितों के आरक्षण में हेरा फेरी करने में लगे हैं लेकिन केंद्र सरकार उनकी इस साजिश को कभी पूरा नहीं होने दे गी /मोदी ने नीतीश कुमार को मंच से खुली चुनौती देते हुए कहा की अगर उनमे हिम्मत है तो वह लालू को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें और उनके आवास को विद्यालय के रूप में तब्दील करें / मोदी ने नीतीश को याद दिलाया की उन्हों ने अपने शपथ गरहन के दौरान बिहार की जनता से वादा किया था की उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति पर विद्यालय खोलने का काम करे गी ,मोदी ने लालू को बिहार का सब से बड़ा भ्रष्टाचारी नेता बताते हुए कहा की अगर नीतीश में सहस है तो वह अपने नए मित्र को जेल भेजे उसके बाद भ्रष्टाचार की बात करें ,उन्हों ने कहा की बिहार के लोगों को ही बाहरी बता कर यह दोनों नेता बिहारियों का अपमान कर रहे हैं /पी एम् ने इसमें खुद को भी शामिल मानते हुए कहा की प्रधानमंत्री के रूप में उनका सभी राज्यों पर एक सामान अधिकार है और वह बिहार को भी इसी का हिस्सा मानते हैं /मोदी ने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या वह बेतिया के लोगों के मुख्यमंत्री नहीं हैं /