कानपुर। बहू की अंत्योष्टि में शामिल होने पैतृक गांव गये कलेक्ट्रेट में कार्यरत बाबू के सूना मकान पाकर शातिर चोरों ने अलमारी की
तिजोरी तोड़कर नकदी समेत सात लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कल्यानपुर थानाक्षेत्र स्थित रावतपुर में रहने वाले मोहनलाल वर्मा कानपुर
देहात कलेक्ट्रेट विभाग में बाबू (डीईसी) पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि छोटे भाई की पत्नी बीमारी के चलते 14 अगस्त की रात देहांत हो गया। खबर मिलते ही मोहनलाल परिवार के साथ भाई के घर कानपुर देहात के रसूलाबाद के लिए रवाना हो
गये। आज सुबह पड़ोसियों से उनको यह खबर मिली कि उनके घर के मेनगेट का ताला टूटा हुआ। चोरी की जानकारी होने पर बाबू अपने छोटे भाई के साथ मंगलवार की सुबह घर पहुंचे। कमरे के भीतर पहुंचते ही देखा कि अलमारी का सारा सामान नीचे पड़ा हुआ
है और तिजोरी से एक लाख नकदी समेत छह लाख गहने चोरी हो गये थे। बाबू ने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कल्यानपुर एसओ राजदेवराम प्रजापति टीम के साथ पहुंचे और घर की तलाशी ली। एसओ ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक वह
अपने छोटे भाई की पत्नी की देहांत होने पर अंत्योष्टि के लिए पैतृक गांव गये थे, तभी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
