कानपुर । घाटमपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुरुवार की सुबह जबलपुर एक्सप्रेस से उतरी महिला के ऊपर लुटेरे ने चाकू से तबड़तोड़ वार करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लहुलूहान महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ हालत नाज़ुक होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अकबरपुर कानपुर देहात में रहने वाले पप्पू खाॅ की पत्नी गुडि़या जबलपुर एक्सपे्रस ट्रेन में बैठकर कटनी निवासी रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौट रही थी। ट्रेन के घाटमपुर पहुँचते ही महिला स्टेशन पर उतर गयी और बैग लेकर पैदल बाहर निकलने लगी। स्टेशन के पास घात लगाए बैठे तीन बदमाशों में से एक बदमाश महिला का पर्स छीनने लगा। महिला उससे भिड़ गयी और मदद के लिए शोर मचाने लगी लेकिन बदमाशों के हाथ में तमंचे और चाक़ू देख कर कोई आगे नहीं बढ़ा । महिला ने डट कर बदमाश का मुक़ाबला किया जिस से बौखलाए बदमाश के दो और साथी आगये और उन्हों ने महिला के पेट में चाक़ू के कई वार कर दिए जिस से महिला बेसुध होकर गिर पड़ी और हमलावर असलहे लहराते हुए फरार होगये। बदमाशों के भागने के बाद तमाशा देख रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घाटमपुर पुलिस ने इस बीच महिला के मोबाइल से पति पप्पू को फोन के ज़रिये जानकारी दी। पप्पू ने बताया कि गुड़िया के पर्स में तकरीबन १० हज़ार रूपये कुछ सोने के जेवर थे। पघतमपुर पुलिस ने महिला के ब्यान और पति के तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।