कानपुर। बीते ९ माह से लाल इमली मिल कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने से नाराज़ समाजवादी मज़दूर सभा ने दोपहर शिक्षक पार्क परेड में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में काल दिवस मनाया। सभा के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मिल प्रबंधन ने होली के पूर्व मज़दूरों को बकाया वेतन दिये जाने का वायदा किया था लेकिन किसी भी मज़दूर को वेतन के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं दी। वेतन न मिलने से गरीब श्रमिकों की होली का रंग तो फीका पड़ा ही साथ ही वह सूद खोरों से ब्याज पर पैसा लेकर क़र्ज़ में दूग गए। गुप्ता ने कहा कि पेाबन्धन जानता है कि वेतन न मिलने से हल ही में कई कामगार आत्महत्या तक कर चुके हैं बावजूद इसके प्रबंधन मज़दूरों को भूखा मरने पर तुला हुआ है। एक श्रमिक ने कहा कि यही हालात रहे तो और भी मज़दूर आत्म ह्त्या जैसा क़दम उठाने पर मजबूर हो जाएँ गे जिस की ज़िम्मेदार केंद्र सरकार के अधीन कपड़ा मंत्रालय और मिल प्रबंधन होगा।
