२१ अप्रैल को कानपुर कोर्ट में पेशी के बाद जेल वापस जाते समय पुलिस वालों को खाने का लालच दे कर फरार हुआ शातिर अपराधी नन्द किशोर सोनकर आज तड़के पुलिस की गिरफ्त माँ आ गया। क्षेत्राधिकारी कोतवाली जीतेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी हरी राम वर्मा और उनकी टीम ने ५००० के इनामी सज़ायाफ्ता को रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो ट्रेन के ज़रिये किसी अन्य प्रदेश में भागने की फ़िराक में था।आप को बता दें की २१ अप्रैल को सज़ायाहता मुजरिम नन्द किशोर की कानपुर कोर्ट में पेशी थी पेशी से लौटने के बाद उसने हथकड़ी पकडे सिपाहियों को खाने की दावत दी थी ,सिपाहियों को खाना और लस्सी पिलाने के दौरान ये खतरनाक अपराधी हथकड़ी खोल के चुप चाप सरक गया था। इस लापरवाही पर एस एस पी शलभ माथुर ने लापरवाह लालची सिपाहियों को निलंबित कर के इसकी तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। सी ओ कोतवाली जीतेन्द्र दीक्षित और कोतवाली प्रभारी ने दिन रात एक कर उसे देर रात दबोच लिया। नन्द किशोर पर थाना काका देव हरबंस मोहाल व् अन्य थानो में १४ से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद एस एस पी शलभ माथुर ने इस पर ५००० कअ इनाम घोषित किया था। पकड़ने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने इनाम की घोषणा की है।एस एस पी शलभ माथुर के अनुसार ३० घंटे में खतरनाक अपराधी का पकड़ा जाना पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी है।
