कानपुर। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में डीएसओ को धमकी व अभद्रता करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कनौजिया ने बीते दिनों लगातार अनियमितता के चलते कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित नानकारी में रहने वाला कोटेदार दिनेश कुतार तिवारी की राशन दुकान निलंबित कर दी। जिससे गुस्साएं कोटेदार ने आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय शनिवार को पहुंचा और अफसर के गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। यहीं नहीं वह हमलावर होते हुए रजिस्टर आदि फाड़ दिया और पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकला। मामले की शिकायत पर एसएसपी शलभ माथुर के आदेश पर कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0 164/2016 धारा 323/353/427/504/506 सहित 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट मुकदमा दर्ज कर लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी को सीओ कोतवाली राजेन्द्रधर द्विवेदी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्रविण कुमार सिंह व उनकी टीम अभियुक्त दिनेश कुमार उसके आवास पर दबिश डालकर गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि कोर्ट में पेशी के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
