कानपुर। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम १९ मई को गुजरात लायंस से हारने के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजकर ४४ मिनट पर वॉल्वो बस के ज़रिये लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी।इस से पहले स्थानीय पुलिस खुफिया व अन्य सुरक्षा एजेंसियां होटल लैंडमार्क में सतर्क रहीं।बम निरोघक दस्ते व डॉग स्कवाड ने खिलाड़ियों की बस के चप्पे चप्पे की तलाशी ली फिर सभी टीम मेंबर्स को उसमे बैठाया गया। इस दौरान होटल के दोनों गेटों पर पुलिस का भारी अमला मौजूद रहा और किसी को भी बस के प्रस्थान तक अंदर आने नहीं दिया गया। हालांकि होटल के बाहर तेज़ धुप में भारी संख्या में खेल प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहा लेकिन पुलिस ने किसी को भी बैरिकेटिंग पार नहीं करने दी और बस के आगे पीछे सुरक्षा बलों मौजूदगी में केकेआर की टीम लैंडमार्क होटल के सिविल लाइंस छोर से वीआईपी रोड से होकर माल रोड के रास्ते लखनऊ रवाना होगयी।
