
कानपुर। वित्तीय राजस्व की समयबद्ध भरपाई के लिए आज केस्को प्रशासन ने बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान चला कर २० लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया जब की ३०० घरों से अवैध कनेक्शन हटा कर एक कुंतल से अधिक बिजली केबिल व तार ज़ब्त किया।दोपहर १२ बजे अधीक्षण अभियंता पी के मित्तल की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाके फूलमती तिराहे से कटिया चोरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गयी और यह सिलसिला घंटों तक चलता रहा। अचानक केस्को के छापे से क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी और लोग घरों व दुकानों में ताले डाल कर खिसक लिए। इस दौरान केस्को कर्मचारियों ने सभी खम्बों से बिजली के कनेक्शन काट दिये और तारों का जाल उतार कर जीप में भर लिया वहीँ केस्को अधिकारियों ने घर घर जाकर लोगों के मीटर चेक किये। जिनके घरों में बिजली का कनेक्शन वैध पाया गया उनके तारों को खम्बों से पुनः जोड़ दिया गया वहीँ जो लोग चोरी से बिजली जलाते पाये गए उनके खिलाफ बजरिया थाने में मुक़दमा पंजीकृत कराया गया।केस्को टीम के साथ बजरिया व चमन गंज थाने के साथ अतिरिक्त बल भी मौके पर मौजूद रहा