कानपुर/ snn दीपावली को देखते हुये केस्कों द्वारा चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है। शहर के पाॅशा क्षेत्रों के साथ अन्य क्षेत्रों खासतौर पर धनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है वह मौके पर पहुंचे वाली टीम के सदस्यों द्वारा छापेमारी कर खराब व पुराने मीटरों को बदला जा रहा है। इससे पहले बदले गये मीटरो का बिल ठीक होकर आने लगे है। पिछले महीने को देखते हुये इस बार बिजली कटौती में राहत मिली है लेकिन रूक रूक कर रोस्टिंग जारी है। सूत्रों की माने तो सुबह केस्कों की टीम क्षेत्रों मंे भ्रमण के लिए निकलती है जहां मीटर चेकिंग के साथ कटियों को भी हटवाने का काम कराया जा रहा है। वहीं लोगों ने बताया कि मीटर बदले के साथ बिल की राशि भी बढ गयी है। अभियान के दौरान केस्कों टीम को हल्का विरोध भी झेलना पड रहा है, लोगो की माने तो नये मीटरों में कुछ दिक्कत होने के कारण जरूरत से ज्यादा बिल आ रहा है।